Sunday, May 19th, 2024

कोरोनाकाल महिला अपराध में भरी कमी - PHQ

भोपाल
 कोरोना  और लॉकडाउन के चलते महिला अपराधों में कमी आई है.  पुलिस मुख्यालय ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बीते 9 महीने में महिला अपराधों में 15 फीसदी तक की कमी आई है. जानकारों का मानना है कि महिला अपराध इसलिए कम घटित हुए क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से अपराध ना के बराबर हुए. अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2020 तक 2019 की इसी समयावधि की तुलना में बालिकाओं, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में कमी आई.

रेप में 19 प्रतिशत, अपहरण में 23 प्रतिशत, छेड़छाड़  में 14 प्रतिशत, दहेज प्रताडना में 10 प्रतिशत, भ्रूण हत्या में 20 प्रतिशत, मानव तस्करी के केस में 20 प्रतिशत की कमी आई. दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण संबंधी अपराधों में आंशिक वृद्धि हुई है. इस कैटेगरी के अपराध के पीछे पुलिस ने परिवार के भीतर उत्पन्न परिस्थितियों और विवाद से होना बताया है.

 

Source : Agency

आपकी राय

2 + 11 =

पाठको की राय